Being creative in lockdown


    कोरोना वायरस की वजह से आज लगभग दुनिया के अधिकतर देश लाकडाउन की स्थिति में हैं। भारत भी लॉकडाउन के दूसरे चरण में है। अभी तो सभी के पास बहुत सारा खाली वक्त उपलब्ध है और इसी खाली समय का उपयोग मैंने आज blogger में अपना अकाउंट बना कर किया। यह एक अच्छी जगह है जहाँ पर हम अपने विचार बहुत सारे लोगों के साथ साझा कर सकते है। हम तो अपनी बात लोगों तक फोन करके भी पहुँचा सकते है परन्तु लिखने का अपना अलग महत्व होता है। जब हम अपने विचारों को लिखते हैं तो वह और भी स्पष्ट हो जाते है और हमारी सोच का दायरा बढ़ाते है। आप अपने विचारों को खुद से कर पाते है. उन्हें अनुपयोगी शब्दों और वाक्यों मुक्त कर पाते हैं क्योंकि आपके संपूर्ण विचार एक जगह पर मौजूद होते है। 
English translation:

    Today almost all the countries of the world are in lockdown because of the corona virus. India is also in the second phase of lockdown. Right now everyone has a lot of free time available and I used this free time today by creating my account in blogger. This is a good place where we can share our thoughts with a lot of people. We can also reach people by calling us, but writing has its own different significance. When we write our thoughts, they become more clear and increase the scope of our thinking. You can do your thoughts by yourself. Make them free from useless words and sentences because all your thoughts exist in one place.


      लिखने से अपने विचारों को अर्थपूर्ण तरीके से व्यक्त करने की कला का भी विकास होता है। आज हम पत्र लिखने की कला से कोसों दूर जाते जा रहे हैं। क्योंकि आज हम इनफॉर्मल ईमेल लिखते है चैट करते है। जहाँ पर हमें किसी भी नियम का ध्यान नहीं रखना है। आज कल तो लोगों का पढ़ना भी कम होता जा रहा  है क्योंकि यूटूब के ज़माने में चाहे विद्यार्थी हो या फिर आम लोग जानकारी के लिए पढ़ने के बजाय वीडिओ देखना पसंद करते है. हमें लिखने पढ़ने की आदत को किसी. भी हालत में नहीं बदलना चाहिए। Video से किसी बात या विचार को अच्छे से समझाया जा सकता है और समझा जा सकता है।  इससे कोई असहमत नहीं होगा परन्तु जब हम पढ़ कर स्वयं से किसी विचार या बात को समझते है तो उसमें हमारी कल्पनाओं का प्रयोग होता है. जबकि Video में हम समझाने वाले की कल्पना तक ही खुद को सीमित कर लेते है। 
English translation:
Writing also develops the art of expressing your ideas in a meaningful way. Today we are going far away from the art of writing letters. Because today we write informal emails and chat. Where we do not have to take care of any rules. Nowadays, reading of people is also getting less because in utube's time, whether students or ordinary people prefer to watch videos instead of reading for information. We have a habit of reading and writing. Should not change in any condition. With video, any thing or idea can be explained and understood. No one will disagree with this, but when we read and understand an idea or thing from ourselves, then our imaginations are used in it. Whereas in the video we limit ourselves to the imagination of the explainer.

   इसी तरह लिखने की कला भी अत्यधिक आवश्यक है।  हमें जरूरत के हिसाब से Video माध्यम का प्रयोग करना चाहिए और साथ ही अपने लिखने की कला को दुरुस्त रखना चाहिए। विचारों के लिए पढ़ना अतिआवश्यक है क्योंकि विचार यदि मनुष्य है तो पढ़ना उसका भोजन जिसके बिना मनुष्य का अस्तित्व नहीं है। 
English translation:
Similarly, the art of writing is also very important. We should use the video medium according to the requirement and at the same time keep the art of our writing right. Reading is essential for thoughts because if a thought is a human being, then reading its food without which man does not exist.

Comments

Post a Comment